18 जनवरी को कटनी आयेंगे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेसजनों से करेंगे मुलाकात

कटनी। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का 18 जनवरी को कटनी आगमन हो रहा है। वे छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति से दिल्ली से चलकर 18 को सुबह 5.40 बजे कटनी पहुंचेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष कटनी में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे तथा प्रातः 9.30 बजे कटनी से मैहर के लिए रवाना होंगे। मैहर में मां शारदा के दर्शन करने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस मैहर में मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे अमरपाटन पहुंचकर फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शाम 7 बजे वापस कटनी आयेंगे तथा सर्किट हाउस में कटनी के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों से अपील की है कि नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करने अवश्य उपस्थित हों।