सिगरेट के लिए रुपए मांगने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले मास्टरमाइंड को ग्वालियर पुलिस ने राजस्थान से दबोचा : जांच जारी

ग्वालियरlग्वालियर में 10 रुपए की सिगरेट के लिए रुपए मांगने पर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले मास्टरमाइंड को ग्वालियर पुलिस ने राजस्थान से दबोचा है. पुलिस मौका मुआयना कराने के बहाने आरोपी का जुलूस निकालकर घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान बदमाश की हेकड़ी पुलिस के सामने निकलती साफ नजर आई।
मामले में आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसमें तीन आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं। ग्वालियर के शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट में सुरजीत मावई की किराना दुकान है। सप्ताह भर पहले छोटू भदौरिया अपने पांच से छह साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचा था। छोटू भदौरिया ने किराना दुकान पर सिगरेट मांगी।इसपर किराना दुकान मालिक ने उससे उधारी के 250 रुपए देने को कहा। छोटू ने कहा बाद में दूंगा इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के 10 रुपए देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद में विवाद हुआ। उसके बाद छोटू वहां से चला गया। रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैला दी थी.इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर तंज कसा था. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सामान्य घटना के बाद फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था. एक आरोपी आदित्य सिंह भदोरिया को गिरफ्तार करने राजस्थान पुलिस टीम भेजी गई थी आरोपी को मौका मुआयना कराने पुलिस घटना स्थल पर लेकर पहुंची थी और आरोपी पर विधि संवत कार्रवाई की l