17 साल के आंखों से दिव्यांग बालक का अपहरण : पुलिस को स्टेशन पर मिली लोकेशन
5 जून को घर से बाहर गया तो दोबारा नहीं लौटा, परिजनों ने माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई शिकायत
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत 17 साल के आंखों से दिव्यांग बालक का अपहरण हुए करीब एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताया था। तो वहीं पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो दिव्यांग ट्रेनों के आसपास पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर जबतक खोजबीन कर पाती, ट्रेन स्टेशन से निकल गयी।
जानकारी अनुसार कठौंदा प्रभात नगर निवासी दिन्नू नुनिया विगत 5 जून को घर से शौच के लिए गया था और फिर वापिस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने माढ़ोताल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बालक की खोजबीन करने के लिए जब लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि बालक स्टेशनों में भीख मांगने का कार्य कर रहा है। जिसके बाद पुलिस त्वरित उस लोकेशन पर पहुंची भी, लेकिन तब तक ट्रेन जा चुकी थी।
अपहरण कर मंगवा रहे भीख
सूत्रों की मानें तो परिजनों की आशंका है कि उनके बालक का अपहरण कर, डरा-धमका कर भीख मंगवाने का कार्य कराया जा रहा है। क्योंकि उनका बालक आंखों से जन्मजात दिव्यांग है।
पिता है रिक्शा चालक, एक भाई भी है दिव्यांग
घर से अपहृत 17 वर्षिय बालक दिन्नू नुनिया के पिता पेशे से रिक् शा चालक है और गरीबी में किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। दिन्नू के तीन भाई और दो बहन है। जिसमें से एक भाई भी जन्मजात आंखों से दिव्यांग है। अपने लाड़ले के यूं घर से अपहृत हो जाने के कारण परिवार गमगीन है। तो वहीं पुलिस बालक की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।