17 वर्षीय किशोर को लगी गोली : मामला संदिग्ध, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

ग्वालियर l ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबनी इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है किशोर को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैl
ग्वालियर के नाका चंद्रबनी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 17 साल के नाबालिग किशोर ललित गुर्जर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल किशोर को आनन-फानन में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
ललित गुर्जर को गोली उसके कंधे पर लगी है फिलहाल वह गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और उपचार जारी है। परिजन अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं
सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी हैl