जबलपुरमध्य प्रदेश
खेल: कबड्डी लीग सीजन 4 में मायाराम महाविद्यालय की टीम बनी उपविजेता

सतना|जिले के ग्राम पिपरा में दिनांक 3 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक पिपरा कबड्डी लीग सीजन 4 का आयोजन किया गया था, जिसमें मायाराम महाविद्यालय की टीम ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए उप-विजेता का खिताब हासिल किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बद्री नारायण बैस जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहा कि आगे भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में अच्छी तैयारी के साथ भाग ले और इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। प्रबंध समिति द्वारा टीम को रूप 5000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।