अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की। कहा, ‘आज एक पवित्र अवसर है। राम राज के सपने को पूरा करने के लिए हम मुफ्त राशन योजना का होली के त्योहार तक विस्तार कर रहे हैं।’ विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस घोषणा का फायदा यूपी के 15 करोड़ लोगों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को अब दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में 35 किलो मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत अब चावल और गेहूं के साथ-साथ दाल, चीनी, नमक और तेल लोगों के घरों तक पहुंचेगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राशन वितरण की योजना का विस्तार करने का फायदा भाजपा को मिलेगा।
कोविड काल में शुरू हुई थी योजना
केंद्रीय खाद्य वितरण कार्यक्रम के तहत कोविड काल में आर्थिक कमजोर लोगों की मदद के लिए ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ शुरू की थी। लॉकडाउन होने के बाद लोगों को अनाज नहीं मिल रहा था। लोगों की मदद के लिए योगी सरकार को यह योजना नवंबर तक चलानी थी। अब यूपी में इस योजना का फायदा अगले साल तक लोगों को मिल सकेगा।
अब दाल, तेल और नमक भी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और अलग-अलग संगठनों के साथ बैठकों में फ्री राशन बांटे जाने की इस योजना की तारीफ की थी। अलग-अलग बैठक में सीएम ने राय ली थी। इसके साथ ही, ये सुझाव भी दिया था कि इसे अगले साल मार्च तक जारी रखना चाहिए। केंद्र सरकार की योजना के तहत 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ने की योजना बना रही है।