15 करोड़ का काम देखने कलेक्टर पहुंचे रानीताल स्टेडियम: तालाब में गंदा पानी नहीं आएगा, सौंदर्यीकरण ऐसा होगा देखते बनेगा
जबलपुर, यशभारत। स्मार्ट सिटी के तहत रानीताल स्टेडियम में हो रहे 15 करोड़ के कामकाज को देखने कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी मौके पर पहुंचे। स्टेडियम सौंदर्यता को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना कलेक्टर ने करते हुए कहा कि काम मेें गुणवत्ता हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि तालाब में गंदा पानी रोकने के लिए एसटीपी प्लंाट का जो कार्य हो रहा है उसे अतिशीघ्र पूरा किया जाए। मालूम हो कि रानीताल स्टेडियम की सुंदरता के लिए फेस-1 और फेस-2 के तहत स्मार्ट सिटी नगर निगम काम कार्य कर रहा है। जिसके तहत 8 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसी तरह तालाब में गंदा पानी न आए इसके लिए एसटीपी प्लांट बनाया जा रहा है जो करीब 7 करोड़ में बनेगा। कलेक्टर ने स्टेडियम में तीरांदाजी का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण का जायजा लेने के दौरान यहाँ चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी अधिकारियों को दी है।
कलेक्टर ने इस अवसर पर रानीताल तालाब में डंप किये गये कचरे के सेग्रिगेशन के लिये स्थापित प्लांट का भी अवलोकन किया । इस मौके पर उन्होंने रानीताल खेल परिसर का भ्रमण कर वेलोड्रम, क्रिकेट स्टेडियम एवं यहाँ संचालित तीरंदाजी एकेडमी का भी निरीक्षण किया । नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी उनके साथ थे ।
ज्ञात हो कि रानीताल तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिये स्मार्ट सिटी द्वारा फेज-1 में 6 करोड़ एवं फेज-2 में 3 करोड़ रुपये के कार्य कराये जायेंगे । इसके अलावा यहाँ 7 करोड़ रुपये से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है । सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ले- आउट फाइनल हो गया है ।
क्वालिटी को लेकर थोड़ी नाराजगी दिखाई
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने रानीताल स्टेडियम विकास कार्य को लेकर उस वक्त नाराजगी दिखाई जब कुछ कामों में क्वालिटी कम नजर आई। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर इसके बाद कचरा प्लांट का दौरा किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत मौजूद थी।