जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
15 अक्टूबर को चित्रकूट आएंगे महामहिम राज्यपाल : राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

सतना| मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल 15 अक्टूबर को चित्रकूट आएंगे। वे यहां अगले दिन स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे।
मध्य प्रदेश के राज भवन से जारी कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल मंगूभाई पटेल 15 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद हेलिकॉप्टर से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चित्रकूट के डीआरआई के हेलीपैड पहुंचेंगे। वे गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।