6 माह के दुधमुंहे बच्चे का मर्डर ? : खून से लथपथ बोरे में मिला शव
क्षेत्र में हड़कंप.....पुलिस जांच जारी

सतनाl एक दुधमुंहे बालक की हत्या कर शव को बोरी में भरकर शहर के हृदय स्थल पन्नीलाल चौक में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह 6 माह के बालक का शव बोरी में बंद देख हड़कम्प मच गया। बोरी के बाहर खून रिसता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब पत्थर में दबी बोरी हटाई तो बालक का शव मिला। उसके सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ था। ऐसे में पुलिस को आशंका का है कि बच्चे का मर्डर किया गया है लिहाजा जांच जारी है।
आशंका जताई गई कि पत्थर पर पटककर बालक की हत्या के बाद उसका शव फेंका गया है। उसके शरीर में नीले रंग की स्वेटर और बनियान मिली है। मृत बालक की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं।
रेलवे स्टेशन से आया और वहीं गया संदेही
मासूम के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी भेजने के बाद पुलिस ने उसे फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की। मौके पर कुछ पता नहीं चला तो रेलवे स्टेशन और बाजार इलाके की हर गली में लगे करीब
50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। दरअसल, जिस जगह शव मिला, वहां आने के लिए चार तरफ से रास्ता है। ऐसे में सभी गलियों के फुटेज बारीकी से देखे गए। फुटेज में ही पुलिस को सुराग मिला। एक नकाबपोश व्यक्ति सुबह करीब साढ़े 4 बजे रेलवे स्टेशन तरफ से हाथ में बोरी लिए आया और मेडिकल स्टोर के सामने फेंककर उसी रास्ते स्टेशन तरफ चला गया।
तीन संदेही उठाए, पूछताछ जारी
पुलिस ने तीन संदेहियों को उठाया है। इनमें एक दंपती है जो मृत मासूम के परिजन हो सकते हैं। जांच के दौरान पता चला कि बालक की गुमशुदगी बुधवार रात दर्ज कराई गई थी। ऐसेमें इस बात की आशंका है कि उसकी मौत के बाद लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई होगी। पुलिस के कई सवाल हैं। मसलन यदि सामने मासूम की हत्या की गई तो हत्यारों ने रेलवे स्टेशन तरफ सुनसान जगह के बजाय बाजार एरिया में शव को क्यों फेंका। कोतवाली पुलिस जीआरपी के साथ सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है।