जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पंडाल में खेलते खेलते गिरा 12 वर्षीय मासूम, मौत

जबलपुर यश भारत । सिविल लाइन थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट में एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जब आसपास के लोगों ने उसे दिखा तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है तो वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जांच अधिकारी एएसआई इमरान खान ने बताया कि विनायक गौतम पंडाल के मंच पर ही खेल रहा था और अचानक खेलते खेलते गिर गया इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया लेकिन चिकित्सक किशोर की जान नहीं बचा सके वही अपने लाडले को कफ़न में लिपटा हुआ देखकर परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी है।