जबलपुरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में बिजली गिरने से युवक की मौत :क्षेत्र में हड़कंप….पढ़े पूरी खबर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नरसिंहपुर, यश भारत। गोटेगांव के थाना ठैमी अंर्तगत बिजली गिरने से 1 की मौत हो गई है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है बढैयाखेडा परसवाड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह आत्मज निरंजन सिंह उम्र 42 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही लोग इस घटना से भयभीत हो गए है। परिवार के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी।

 

 

सभी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा, कि राजेन्द्र बिजली गिरने के कारण बुरी तरह झुलस गया था, तत्काल ही परिजनों ने एम्बुलेंस बुलवाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पोस्टमार्टम होने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button