सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ देशभर के श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रृद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर के 18 वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम नरसिंहगढ़ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पैदल एवं वाहनों द्वारा आई “श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा” का बहेरिया तिगड्डा, सागर से 3 दिसम्बर बुधवार सुबह 10:30 बजे विशाल शोभायात्रा के रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में “श्री गुलाब शक्तिपीठ’ पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।
श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन प्रमुख श्री किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 18वें वाषिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) में विशाल भंडारा एवं 1 दिसम्बर यह को चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो पैदल पैदल सैकड़ों भक्तों के साथ दमोह शहर का भ्रमण करती हुई बासा तारखेडा स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 12वें वाषिक उत्सव में विश्राम करती हुई, 2 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिगड्डा पर होटल दीपाली के सामने श्री गुलाबबाबा भूमि पर विश्राम कर 3 दिसम्बर को वहांं से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर में आयेगी।
मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वाषिक उत्सव हेतु सागर नगर में “श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा’ अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमे लड़कियों की लेझम दल, श्री राधाकृष्ण की नृत्यमय चलित झांकी, श्री महाकाल डमरू दल, श्री महाकाल झांकी, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा। गौरमूर्ति पर देश में सौहार्द, प्रेम, शांति हेतु इस संपूर्ण यात्रा मंडल द्वारा सामूहिक रूप स खड़े होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। रात्रि में आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के शिक्षकों, कलाकारों, विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति गुलाब बाबा मंदिर के अंदर बने विशालकाय गुलाब मंच पर होगी।
श्री गुलाब बाबा मंदिर बांसा तारखेड़ा, दमोह के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा जो सुबह 11:32 से रात्रि 8:32 तक चलेगा एवं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक बुंदेलखखण्ड के बुदेली गायकों एवं मंडलियों द्वारा श्री गुलाब मंच पर “बुंदेली लोकरंग उत्सव” के तहत धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां होगी। पश्चात शाम को श्री राधे राध संकीर्तन मंडल की प्रस्तुति होगी, पश्चात बुंदेली लोक गायक विजय ठाकुर पडरिया की प्रस्तुति पश्चात अर्द्ध रात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर स्थित श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर में लाया जावेगा जहां आरती पश्चात वार्षिक उत्सव का समापन होगा।
सपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा, श्री जयत पारासरे, श्री किरण परासरे (मामाजी) एवं भक्त डॉ. हरीशंकर साहू, डॉ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के. एल नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), जसवंत सिंह ठाकुर (जस), डॉ. आर डी नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. रामू विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी एन सोनी, डॉ. पंकज तिवारी (यूर्निवसिटी), डॉ. तरूण बडोन्या, डॉ. श्याम चौब. डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखखले, सविता सोनी, सीमा तिवारी, क्षिप्रा सराफ, रमा पाराशर, निर्मला मराठा, ऊषा सोनकिया, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, हेमलता चौरसिया, अनिता आठ्या, ज्योति शर्मा, मनीष सोनी, मेधा भोजक आदि व्यवस्था सभाल रहे है।