जबलपुरमध्य प्रदेश

शहर में बस आटों चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर; जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

मंडला यशभारत I शहर में बस आटों चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिले भर में आज से बस चालक आटो चालक सहित अन्य प्राइवेट वाहन चालक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है इस वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के आसार स्पष्ट दिखने लगे है मंडला शहर के 6 पेट्रोल पंपों में से 2 पेट्रोल डीजल  का स्टाक रिजर्व हो चुका है हालत ऐसे हो गये है आमजनता के लिए पंप बंद हो चुके बस आटों के बंद होने से हालात अस्त-व्यस्त होते जा रहे हैं बस स्टैंड पर हड़ताल पर बैठे चालक संघ का कहना है कि सरकार के नये कानून से हमारा वाहन चलाना कठिन हो गया हैI

43ac1f4a 5a9f 4f60 af30 f5532006049e

सजा और भारी-भरकम जुर्माना चार पांच हजार माह वेतन पाने वाले चालकों के भर पाना संभव नहीं है I हम लोगों कि सरकार से मांग है सरकार मोटर व्हीकल एक्ट कI संशोधित कानून तत्काल वापिस लेI

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel