100% Dividend का और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जाने पूरी डिटेल्स

(Karur Vysya Bank)100% का Dividend और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जी हा आपकी जानकारी के लिए आपको यह बता दे की मजबूत तिमाही नतीजे के बाद बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नगर आ रहे हैं।साथ ही बता दे की यह घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए बाय पानी खरीद की रेटिंग भी दी गई है।
इसके साथ ही टारगेट प्राइस 119 रुपये तय किया है। आपको बता दें कि करुड़ वैश्य बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर 97.74 रुपये है। इस हिसाब से शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी की उम्मीद की जा रही है।
100% का Dividend और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जाने पूरी डिटेल्स

जाने मजबूत तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही के 1.615 करोड़ रुपये से बढ़कर 2, 169 करोड़ रुपये हो गई। ब्याज आय भी एक साल पहले की इसी अवधि के 1,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,768 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के मुताबिक 2022-23 में नेट प्रॉफिट 64 प्रतिशत बढ़कर 1106 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले विस वर्ष में 673 करोड़ रुपये था करुड़ वैश्य बैंक का 2022-23 की मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 59 प्रतिशत के उछाल के साथ 338 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
यह भी पड़े :-
जबलपुर नगर निगम वित्त अधिकारी बदले: महेश कोरी की जगह विद्यानंद बाजपेयी को सौंपी गई जिम्मेदारी
100% का Dividend और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जाने पूरी डिटेल्स
जानिए डिविडेंड का ऐलान
जी हा आपको यह बता दे की करुड़ वैश्य बैंक के बोर्ड ने हाल ही मे 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2 रुपये या 100 प्रतिशत के डिविडेंड की सिफारिश की है। साथ ही आपको यह भी बता दे की यह बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
100% का Dividend और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जाने पूरी डिटेल्स

शेयर के परफॉर्मेंस
बैंक के शेयर ने तीन साल की अवधि में निवेशकों को 312 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।और दो साल की अवधि में यह रिटर्न 75.63 प्रतिशत रहा आपको बता दे की एक साल की अवधि की बात करें तो यह बढ़कर 132 16 प्रतिशत पर पहुंच गया। 15 दिसंबर 2022 को शेयर की कीमत 116 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं बात करे मई 2022 में शेयर ने 41.75 रुपये के 52 वीक लो को टप किया था।
यह भी पढे :-
100% का Dividend और ₹119 पर जाएगा यह शेयर,कंपनी के तगड़े मुनाफे के साथ आपको मिलेगा जाने पूरी डिटेल्स