जबलपुरमध्य प्रदेश
कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले 10 बजरंगी हिरासत में
सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर की जा रही है धरपकड़
जबलपुर,यशभारत। कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ पर पोस्टर फाड़ने वाले बजरंग दल के 10 कार्यकर्ताओं को लार्डगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि फरार चल रहे शेष कार्यकर्ताओं को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित करते हुए गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पकड़े गए कार्यकर्ताओं में सत्यम रैकवार, सुमित सिंह ठाकुर,राहुल बाकले, संदीप चक्रवर्ती, सतीश केवट, अचल सिंह राठौर, गौरव सोनकर, विशाल सोमानी, वीरेंद्र उर्फ वीरू यादव, विक्रम सिंह ठाकुर सामने आए हैं। एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है और फिर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। लार्डगंज पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले करीब 25 युवकों के खिलाफ अपराध कायम किया था