10 लाख की फिरौती मांगने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत |गोसलपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बिना नंबर डिस्प्ले हुए फोन कर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले शातिर आरोपी को दबोच लिया है पकड़े गए आरोपी ने फोन कर दो सगे भाइयों का अपहरण कर लेने की धमकी दी थी और इसके एवज में10 लॉक रुपए की मांग की गई थी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है| आरोपी ने 6 महीने पहले इसी तरह कोटवार की बेटी को धमका कर उसके खेत में आग लगा दी थी। गोसलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी ने बिना नंबर दर्शाए मैसेज भेजना, यू ट्यूब से सीखा था।
पुलिस ने बताया कि बेला गोसलपुर निवासी पोस्टमैन यश कुमार पटेल (30) के मोबाइल पर आरोपी ने फिरौती भरा मैसेज भेजा था। मैसेज के साथ मोबाइल नंबर नहीं प्रदर्शित होनेपर परिजन और घबरा गए। उसका एक भाई दवा की दुकान चलाता है। दोनों भाई घबराए हालत में गोसलपुर थाने पहुंचे। कुछ दिन पहले ही गोसलपुर में एक युवक को अगवा कर मार डाला गया था। इस कारण भी दोनों भाई डर गए थे। दोनों ने घरवालों को बताया तो परिवार के लोग भी दहशत में आ गए। दोनों को घर से न निकलने की सलाह दी। इसके बाद वे थाने पहुंचे और सायबर सेल की जांच में आरोपी धराया |
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्काल सायबर सेल की टीम को जांच के निर्देश दिए। बिना नंबर दर्शाते हुए आए मैसेज को सायबर सेल ने जांच में लिया और बेला निवासी दुर्गेश पटेल (22) को गिरफ्तार कर लिया। 12वीं पास दुर्गेश पटेल मोबाइल का एक्सपर्ट है। उसने पूछताछ में बताया कि छह महीने पहले उसने इसी तरह कोटवार की बेटी को कॉल कर उसके खेत में आग लगाने की धमकी दी थी। फिर आग भी लगा दी थी।
बदला लेना चाहता था
आरोपी दुर्गेश ने बताया कि उस समय कोटवार को पोस्टमैन यश कुमार ने उसके बारे में जानकारी दी थी कि धमकी भरा मैसेज वह भेजता है। यश कुमार के कारण पुलिस उस तक पहुंच गई थी। हालांकि पुलिस ने उस समय उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद से वह यश कुमार से रंजिश रखने लगा था और बदला लेने की ताक में था।