इंदौरकटनीग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

1 महिने के अंतराल में लगभग 9 मर्डर, छोटीं-छोटीं बातोंं पर कत्ल और खून की वारदातें बढ़ी

जबलपुर। कोई इश्क, धोखा तो कोई अंधविश्वास में कातिल बन रहा हैं तो कोई छोटी-छोटीं बातों पर लहू बहा रहे है। अपनों में भी कातिल निकल रहे है, शहर में बीते कुछ दिनों से कत्ल की दिल दहला देने वाली वारदातें हो रही हैं। जिले में हत्या की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है, हर दूसरे दिन हत्याएं हो रही है। बुजुर्गों से लेकर युवतियां, महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है। अपराधों का ग्राफ बढऩे के साथ पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही हैं लेकिन छोटी-छोटी बातों पर कत्ल चिंताजनक हैं।  

शराबखोरी हर दिन करवा रही चाकूबाजी

शहर की सडक़ों पर हर दिन चाकूबाजी होती है, जिसका कारण या तो छोटी-छोटी बातों होती है या शराबखोरी। अधिकतर मामले ऐसे होते हैजिसमें शराब पीने के लिए रूपए की डिमांड की जाती हैं पूरी न होने पर चाकू से वार कर दिए जाते है। ऐसे वारदातें हर दिन पुलिस रिकॉर्ड दर्ज होती हैं।

शक में शव के छह टुकड़े किए: 12 मई को गोहलपुरथाना क्षेत्र मेें पत्नी की हत्या के शक में परम सिंह गौड़ की होमगार्ड सैनिक ने पुत्र और दामाद के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शव के छह टुकड़े किए थे।

सनकी प्रेमी ने जहर खिलाया- 20 अप्रैल को मझौली थाना अंतर्गत कुमरवाड़ा गांव में सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम मोनू पटेल ने 22 वर्षीय युवती की जहर खिलाकर हत्या कर दी थी।

—प्रेमिका के लिए दोस्त का कत्ल- प्रेमिका को कहे अपशब्द पर हुए विवाद को लेकर आठ मई को रांझी थाना क्षेत्र में गोलू उर्फ अमन श्रीवास निवासी घमापुर की उसके दोस्त ने हत्या कर दी थी।

— गुटके को लेकर हत्या- घमापुर थाना अंतर्गत बल्दीकोरी की दफाई में तीन मई को गुटके को लेकर हुए विवाद पर बब्लू गोटिया पिता पूरन लाल गोटिया वर्षीय निवासी बल्दीकोरी की तीन लोगों ने हत्या कर दी।

—अप्राकृतिक कृत्य का विरोध और हत्या-29 अप्रैल को भेड़ाघाट अंतर्गत ग्राम खैरी क्षेत्र रिंग रोड के पास अप्राकृतिक कृत्य करने का विरोध करने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग की युवक ने हत्या कर दी थी।

—पैसे के लिए रेता गला- सिहोरा थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में पैसे नहीं देने पर रिश्ते के नाती ने बुट्टन कोल पति स्व. कारेलाल कोल 50 वर्षीय की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

—वेवफाई में युवती का मर्डर-9 मई को गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल की पहाड़ी में बेवफाई के शक में प्रेमी अब्दुल समद ने खजुराहो जिला छतरपुर निवासी युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी।

— चाची को उतारा मौत के घाट-दस मई को कुण्डम थाना अंतर्गत कसा नदी के पास मत्तू बरकड़े ने चाची तितरी बाई वर्ष की पारिवारिक विवाद और खाली लोटा दिखाने पर हत्या कर दी थी।  

—- चरित्र संदेह पर पत्नी का कत्ल- 10 मई को माढ़ोताल थाना अंतर्गत मंगेला में पार्वती बरकड़े की पति शिवकुमार वरकडे ने चरित्र संदेह पर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था।  

 

  —

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button