जबलपुरमध्य प्रदेश
01 अक्टूबर काे कतिया समाज गरबा महोत्सव का आयोजन*
जबलपुर।
*कतिया समाज जबलपुर की सहयाेगी संस्था द्वारा युवा ब्रिगेड गरबा महोत्सव 2022 का आयोजन स्थानीय नवीन विद्या भवन स्कूल प्रांगण नेपियर टाउन जबलपुर में दिनांक 01 अक्टूबर 2022 काे शाम 07.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा |इस सामाजिक व धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री गुरुचरण खरे जी (राज्य मंञी दर्जा) के साथ ही समाज के नेतृत्व कर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित होगें |युवा ब्रिगेड जबलपुर के संस्थापक व कामेश सूर्यवंशी आयाेजक राजेश सिंगारे, कोषाध्यक्ष दिनेश नाग, मीडिया प्रभारी प्रकाश नागवंशी, प्रतीक पठारिया व समस्त सक्रिय सदस्यों के द्वारा समस्त सजातीय जनाें से उपस्थिति व सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गयी है*