कटनीमध्य प्रदेश
हौसलों की उड़ान…शिवम शुक्ला को सीए की परीक्षा में मिली कामयाबी
कटनी नगर को किया गौरवान्वित, आज जारी हुए नतीजों में मारी बाजी
कटनी। कुठला स्थित चंडिका नगर निवासी शिवम् शुक्ला ने चार्टेट अकाउंट (ca)के फाइनल परीक्षा मई 2024 के आज जारी हुए परिणाम मे बाजी मारकर सफलता हासिल की है। आपको बता दे की शिवम् शुक्ला, चंडिका नगर निवासी श्री कृष्णा मुरारी शुक्ला ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं जय मां चंडिका ट्रस्ट कमेटी के सक्रिय सदस्य के सुपुत्र है शिवम् शुक्ला ने सी ए, के फ़ाइनल परीक्षा मे कामयाबी हासिल क़र अपने माता पिता का नाम रोशन के साथ कटनी नगर को गौरवन्वित किया है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के दिए संस्कार, गुरुजनो का आशीष के साथ ईश्वर की कृपा को दिया है। शुभम की सफलता की खबर सुनते ही समस्त चंडिका नगर वासियो ने ख़ुशी जाहिर करते हुए शुभम कीइस सफलता पर बधाई दी है।