देश
होली शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने चप्पे चप्पे पर तैनात खाकी, शहर में चार सौ से ज्यादा फोर्स ने संभाली कमान

कटनी। रंगों के महापर्व होली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए खाकी वर्दीधारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वाले तत्वों पैनी निगाह रखी जाएगी। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज शाम कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिये। एसपी ने कहा कि आज रात से लेकर अगले दो दिनों तक पुलिस को लगातार एक्टिव मोड पर रहना है। वाहन चेकिंग लगातार की जाएगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएं। एसपी ने कहा कि शहर में 70 पेट्रोलिंग पार्टी पूरे शहर का भ्रमण करेगी और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहर के समस्त नागरिको से उल्लासमय वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की है।