देश

होली के पहले पुलिस ने कराई गुंडा-बदमाशों की परेड

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

होली के पहले पुलिस ने कराई गुंडा-बदमाशों की परेड

कटनी। होली के पहले पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर भर से करीब 40 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को पकड़कर थाने लाकर अपराध नहीं करने की हिदायत दी। पुलिस की मंशा है कि होली पर्व न केवल शांतिपूर्ण तरीक़े से मन, बल्कि शहर में कोई अप्रिय वारदात भी न होने पाए। आज दोपहर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कोतवाली पहुंचकर गुंडा, बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी है कि पर्व के दौरान अपराधों से दूर रहें। शहर से कहीं बाहर जाएं तो पुलिस को सूचना दें। उन्होंने पुलिस को भी निर्देशित किया है कि अपराधिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाए और यदि कोई भी तत्व किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए पैदल मार्च किया जा रहा है और आपराधिक तत्वों को संदेश दिया जा रहा है कि अपराधों से दूर रहें। अन्यथा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा उपस्थित रहे

IMG 20250307 WA1182 IMG 20250307 WA1180 IMG 20250307 WA1183

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button