होली-ईद पर कड़ी निगरानी के निर्देश, आयुक्त-डीआइजी ने कानून व्यवस्था पर जताई नाराजगी

रीवा lमऊगंज जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए कमिश्नर बीएस जामोद और डीआइजी साकेत पाण्डेय ने कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए, क्योंकि राजस्व मामलों से जुड़ी कई शिकायतें लंबित हैं।
कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा “अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो।”
स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठे। डीआइजी ने हाल ही में अधिवक्ता से थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्रता के मामले में नाराजगी जाहिर की और जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद अब देखना होगा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी रहती है और जनता को कितनी राहत मिलती है।