होटल में काम करने वाला युवक फांसी पर झूला, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के पिपारिया क्षेत्र में रावत परिवार के घर में उस समय मातम छा गया जब 23 साल के युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक होटल में काम करता था और बीते कुछ माह से वह काम में नहीं जा रहा था। खमरिया पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर युवक के शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच में लिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गौरव रावत उम्र 23 साल पिता रामकुमार रावत रोजाना की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर रात तक गौरव नहीं उठा तो खिड़की खोलकर परिजनों ने देखा तो गौरव फांसी पर झूला हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस को परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक गौरव एक होटल में काम करता था लेकिन अब नहीं कर रहा है। गौरव के पिता खंडेलवाल फर्नीचर सिविक सेंटर में काम करते है। गौरव अपने पिता की इकलौती संतान था उसके द्वारा आत्महत्या किए जान से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।