जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
हिट एंड रन : बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर , मौत : साथी गंभीर

सतना lमैहर में हिट एंड रन का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सभागंज पथरहटा के पास एक वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
हादसे में UP निवासी 43 वर्षीय सुरेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश सभागंज की शराब दुकान में काम करता था। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति सतना निवासी 19 वर्षीय शिवम शुक्ला है। वह गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही अमदरा थाना प्रभारी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। घायल शिवम को पहले अमदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मैहर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों बाइक सवार कटनी की तरफ जा रहे थे। पुलिस टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर फरार वाहन की पहचान कर रही है।