हार के बाद अफगानिस्तान टीम में मचा बवाल, मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी aajtak.in
अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. शुक्रवार को आखिरी मुकाबले में भी अफगान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मोहम्मद नबी ने भी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. नबी ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
मोहम्मद नबी ने लिखा, ‘हमारा टी20 विश्वकप का सफर खत्म होने की ओर है. फैन्स और हमारी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं रहे. हम मुकाबलों में आए रिजल्ट से काफी निराश हैं. पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी वैसी नहीं थी जैसा कि कोई कप्तान किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहता है.’
नबी ने आगे लिखा, ‘इसके अलावा पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, सेलेक्टर्स और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे जिसका टीम के संतुलन पर प्रभाव पड़ा. इसलिए मैं कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं आप सबों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो बारिश होने के बावजूद मैदान पर आए और दुनिया भर में हमारा समर्थन किया. आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’
पिछले साल बने थे टीम के कप्तान
37 साल के मोहम्मद नबी ने राशिद खान के इस्तीफे के बाद पिछले साल आयोजित हुए टी20 विश्व कप से पहले कप्तानी संभाली थी. नबी को इससे पहले 2010 में नवरोज मंगल की जगह भी कप्तान बनाया गया था. नबी ने अपने दूसरे कार्यकाल में कुल 23 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें उसे 10 में जीत और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने हालिया एशिया कप के ग्रुप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर सुपर-चार स्टेज में उसे तीनों मैच गंवाने पड़े थे.
आखिरी पायदान पर रहा अफगानिस्तान
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान ने कुल पांच मैच खेले जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला. कहा जाए तो बारिश के चलते भी अफगानिस्तान टीम का मोमेंटम काफी बिगड़ा. अफगानिस्तान ग्रुप-1 के अंकतालिका में आयरलैंड से भी नीचे छठे पायदान पर रही है.