हाकी चयन ट्रायल का आयोजन कल : जिलेभर से जुटेंगे हॉकी खिलाड़ी,कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अपील सुनहरे अवसर का लें लाभ
सिवनी यश भारत:-हाकी फीडर सेंटर और खेलो इंडिया लघु हाकी प्रशिक्षण केंद्र सिवनी के लिए चयन ट्रायल प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम सिवनी में होगी। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने बताया कि चयन प्रक्रिया में आठ से 18 वर्ष आयु के बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
चयनित खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा निश्शुल्क प्रशिक्षण, खेल किट, और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ खेल विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र भरकर आज शाम छह बजे तक जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद ही खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।
कलेक्टर संस्कृति जैन व पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और हाकी में अपने करियर की दिशा तय करें। किसी अन्य जानकारी के लिए खिलाड़ी या प्रशिक्षक कार्यालयीन समय पर जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं।