हाई कोर्ट ने सीएम राइज स्कूल दूसरी जगह खोलने पर मांगा जवाब

जबलपुर । हाई कोर्ट ने सीएम राइज स्कूल दूसरी जगह खोले जाने के रवैये को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब-तलब कर लिया है। इस सिलसिले में राज्य शासन व कलेक्टर डिंडोरी सहित अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं।
न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता खुड़िया, डिंडोरी निवासी बोधराम ठाकुर की ओर से अधिवक्ता मनोज कुशवाहा व कौशलेंद्र सिंह ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि मप्र शासन के 21 नवंबर, 2021 के आदेश के अनुसार डिंडोरी जिले के समनापुर में स्थित शासकीय हाई स्कूल खुड़िया का सीएम राइज स्कूल बतौर उन्नयन होना था। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण स्थानीय प्रशासन ने खुड़िया से चार किलोमीटर दूर मानपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया। इस वजह से खुड़िया की स्कूल में पढ़ रहे एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का सीएम राइज स्कूल का विद्यार्थी होने का सपना चकनाचूर हो गया। इस सिलसिले में कलेक्टर डिंडोरी को अभ्यावेदन दिया गया। जिसके बाद खुड़िया में सीएम राइज स्कूल खोले जाने के संबंध में पंचनामा बनाया भी बनाया गया। जिसमें कुछ शासकीय व कुछ निजी भूमि की आवश्यकता रेखांकित हुई। सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए निजी भूमि मालिकों ने खुशी-खुशी जमीन दान करने का प्रस्ताव दिया। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव के कारण खुड़िया का हक मारते हुए सीएम राइज स्कूल मानपुर में खोलने के कार्य को गति दे दी गई।