*हाईवा चालक ने बाइक सवारो को कुचला. दो की मौत .दो गंभीर*


*खितौला थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना*
जबलपुर यश भारत/
खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम सरदा ग्राम के पास एक हाईवा चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हो बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक महिला एवं बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए पहले सिहोरा अस्पताल रवाना किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दोनों घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया/
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी जिला के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खदवारा निवासी 36 वर्षीय रणधीर सिंह ठाकुर पिता जान सिंह ठाकुर . 21 वर्षीय जितेंद्र सिंह ठाकुर पिता राजेंद्र ठाकुर एवं अनीता भाई ठाकुर एवं शुभम बाइक में सवार होकर किसी काम से सिहोरा आए हुए थे जहां से यह सभी एक ही बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे जब यह सरदा ग्राम के जंगल के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान रणधीर एवं जितेंद्र ठाकुर की मौत हो गई वही अनीता बाई एवं शुभम का प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है/