हसन ने कुछ खिला वश में किया; फिर शादी, रायपुर में हिन्दू युवती के VIDEO से गरमाया माहौल

हसन ने कुछ खिला वश में किया; फिर शादी, रायपुर में हिन्दू युवती के VIDEO से गरमाया माहौल
रायपुर में कथित लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश है। हिन्दूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। बता दें कि 22 साल की एक युवती ने घर से भागकर राजातालाब के रहने वाले हसन अली से शादी करने का वीडियो शेयर किया था। दो दिन पहले जारी किए गए वीडियो में उसने पुलिस से अपील की थी कि वह लड़के के परिजनों को परेशान ना करे। युवती का कहना था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है।
पीड़िता ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया में युवती का दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवती आरोप लगा रही है कि हसन अली ने उसको मिलने बुलाया और कोई नशीली चीज सुंघाई और कुछ खिलाकर उसको अपने वश में कर लिया। फिर जबरन शादी कर दवाब बनाते हुए अपने परिजनों को परेशान नहीं करने का वीडियो बनवाकर शेयर कराया था। रायपुर पुलिस का धन्यवाद जिसने मुझे बचाया है। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। अब इसमें सच्चाई क्या है यह पुलिस की जांच में ही पता चल सकता है।
पीड़िता ने थाने में दिया शपथपत्र
पीड़िता के दूसरे वीडियो पर माहौल गरमा गया है। हिन्दूवादी संगठनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने भी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ शपथ-पत्र भी दिया है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार रात तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया है। वहीं पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत की जांच की जा रही है। कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के घर से लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी।
दूसरा वीडियो आने के बाद मचा बवाल
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 25 फरवरी को अपनी मर्जी से भागने और हसन के साथ खुश होने का दावा करते हुए 26 फरवरी को पहला वीडियो जारी किया था। इसके दो दिन बाद ही युवती ने दूसरा वीडियो जारी कर हसन पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस युवती को बरामद कर रायपुर लाई। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। युवती के परिजनों का आरोप है कि हसन ने जबरन युवती को अपने झांसे में लेकर शादी की है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई होगी।