हवाई फायर कर जंगल में छुपा दी थी पिस्टल, एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश

जबलपुर यश भारत। थाना गोरखपुर क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी निशांत सोनकर 37 वर्ष निवासी आजाद चौक के पास, रामपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद की गई है।विवाद के चलते की गई हवाई फायरिंग
25 अक्टूबर को रात में शरद बेन निवासी बेन मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर लगभग 2 बजे वह मोहल्ले के बाहर मैदान में खड़ा था। पिछले कुछ दिनों से उसके भाई शिवा बेन और साहिल बेन का आजाद चौक निवासी निशांत सोनकर से विवाद चल रहा था।
इसी रंजिश के चलते निशांत सोनकर अपने परिवार के साथ मैदान में आया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि “तुम लोगों ने मेरे लड़के को मारा था, अब मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा,” कहते हुए हवाई फायर कर दिया।
घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग भागने लगे। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। मामले में पुलिस ने धारा 125 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श् एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर
नितिन कमल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने 28 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर थाना ओमती अंतर्गत भरतीपुर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी निशांत सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी राजदीप सोनकर के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने पिस्टल को नयागांव के जंगल में बरगद के पेड़ के नीचे छिपाकर रखा था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वहां से एक देशी पिस्टल और मैग्जीन में लोड एक कारतूस बरामद किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 3(5) बीएनएस का इजाफा किया गया।
गिरफ्तार आरोपी निशांत सोनकर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके साथी राजदीप सोनकर की तलाश जारी है।







