भोपालमध्य प्रदेश

हर्रई माता मंदिर में चोरी : माता की आंखें, मुकुट चुराकर रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था आरोपी,  पुलिस ने दबोचा 

नरसिंहपुर यशभारत। थाना करेली अंतर्गत हर्रई माता मंदिर में 2 मार्च एवं 3 मार्च की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर द्वारा मंदिर परिसर में बने कमरे का ताला तोडकर कमरे में रखी आलमारी से नगदी 5500 रूपये व माता जी की चांदी की आंखें 50 जोड़ी, एक छोटा चांदी का मुकुट का एक सोने का तिलक चोरी कर ले जाने पर थाना करेली में अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 202/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी गयी संपत्ति एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया उक्त के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी मनोज गुप्ता द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपीगणों की पतासाजी की गयी। पतासाजी के दौरान 30 मार्च की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के आउटर पर एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है एक व्यक्ति अपने हाथ में थैली लिये बैठा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हमराह स्टाप के घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दिलीप पिता रामलाल सोलंकी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 शिवपुरा कॉलोनी रतलाम फाटक के पास नागदा जिला उज्जैन का बताया। 2 मार्च को हर्रई माता मंदिर में बने कमरे से चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा मंदिर में चोरी करना स्वीकार करने पर उसकी निशादेही 64 नग चांदी के छोटे बडे देवी जी की आंखें एक छोटा पुराना चांदी का मुकुट व एक सोने की बिंदी जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक प्रियंका केवट, सउनि शिशुपाल चौधरी, सउनि नरेश आरसे, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटैल, प्रधान आरक्षक अनुराग सिंह, आरक्षक दिनेश केवट, आरक्षक अभिषेक पटेल की मुख्य भूमिका रही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button