कटनीमध्य प्रदेश

हरे माधव वर्सी पर्व : देश विदेश से पधारे श्रद्वालुओं ने सतगुरु दर्शन कर पाया सत्संग का लाभ

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। श्रद्धा, सेवा और भक्ति के पावन पर्व हरेमाधव वर्सी मेले में सेवा भक्ति का अमृत आनन्द प्राप्त करने देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन निरंतर जारी है। जिनकी माधवनगर की विभिन्न धर्मशालाओं में ठहराव, आहार हरेमाधव ब्रम्हभोज व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए सेवाओं में सहभागिता निभा रहे हैं ।
हरेमाधव वर्सी पर्व हरिराया सतगुरु सांई ईश्वर शाह साहिब जी के पावन सानिध्य में आयोजित है जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आगमन की सूचना प्राप्त हुई है जिनके ठहराने की व्यवस्था हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर ने विभिन्न भवनो, धर्मशाला में की है जिनमें प्रमुख रूप से बाबा माधवशाह भवन , हरेनारायण भवन , बाबा मनोहरशाह भवन , बाबा नारायणशाह भवन , पंजाबी सनातन भवन, सिन्धु भवन कैरन लाइन , सिन्धु सदन खैबर लाइन , गुरुनानक धर्मशाला राबर्ट लाइन , आत्माराम धर्मशाला , सहित अनेक सेवादारों के निवासों पर ठहराव की व्यवस्था की गई हैं ।
हरेमाधव वर्सी पर्व पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है जिसमें उपलब्ध दवाईयां एवं चिकित्सा परामर्श नि: शुल्क है

हरेमाधव वर्सीपर्व कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर हरेमाधव दरबार साहिब में हरेमाधव भजन संध्या आयोजन किया गया है।
9 अक्टूबर प्रातः 8 बजे हरेमाधव वर्सी पर्व शुरूआत करने सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी हरेमाधव गुरुद्वारा से संगतों के संग सतगुरु जी विशाल काफिले के साथ माधवनगर स्टेशन पर पधारेंगे जहां पर विधिवत कार्यक्रम में शामिल हो हरेमाधव वर्सी पर्व का शुभारम्भ करने के पश्चात हरेमाधव दरबार साहिब पधारेंगे ।।
प्रातः 9 बजे हरेमाधव दरबार साहिब से सुसज्जित रथ पर सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जिसमें सिंधु नवजवान मंडल का डांडिया शैलानृत्य ,, ईश्वरनादम पथक के विशाल बैंडसमुह के सैकड़ों युवा, हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के बाल गोपाल एवं हरेमाधव यूथ के युवा अपनी अपनी प्रस्तुतियां शोभायात्रा में देंगे हरेमाधव शोभायात्रा हरेमाधव दरबार साहिब ( बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने) सत्संग परिसर में पहुंचेगी आपजी के श्रीदर्शन एवं भजन कीर्तन से संगतों को निहाल करेंगे
सांय 7 बजे भजन कीर्तन में हरेमाधव भजन रागों का गायन, कीर्तन के साथ हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के बालगोपालों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं हरेमाधव यूथ द्वारा परमार्थी एकांकी,भजन कीर्तन, वाणियों का गायन
10 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से हरेमाधव भजन राग, प्रभुमय वाणियों का गायन, सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा अमृत वचन वर्षा,हरेमाधव भांगा साखी की विडियो प्रस्तुती , शब्द कीर्तन
तत्पश्चात हरेमाधव ब्रह्म भोज (आम भंडारा) होगा।

IMG 20241009 160057 Screenshot 20241009 155428 WhatsApp2 Screenshot 20241009 155433 WhatsApp2 Screenshot 20241009 155444 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu