हरियाणा के दबंगों ने जबलपुर के दूध व्यापारी को ठगाः 25 लाख रकम वापस नहीं हुई तो दूध व्यापारी ने खाया जहर
फूफा-बेटे और भतीजे ने हरियाणा बुलाकर की थी मारपीट

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में रहने वाले दूध व्यापारी के साथ हरियाणा दबंगों ने डेयरी खोलने के नाम पर 25 लाख ठग लिए है। दूध व्यापारी जब अपने पैसे वापस लेने हरियाणा पहंुचा तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। घटना से आहत होकर दूध व्यापारी ने रविवार को घर में जहर सेवन कर जान देने कीे कोशिश की। व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया है।
गोरखपुर कृपाल चैक निवासी सत्य स्वरूप गौतम ने बताया कि अगस्त माह में परियट अधारताल में डेरी खोलने के लिए अधारताल में रहने वाले मूलतः हरियाणा के रोहित नयन के माध्यम से उसके फूफा किशन ओचाना को 50 भैंसों के लिए 25 लाख रूपए दिए थे। लेकिन फरवरी बीत गया भैंसे नहीं दी गई जब फूफा और भतीजे से भैसें नहीं देने पर पैसे मांगे गए थे दोनों ने उसे हरियाणा बुलाया। जहां पर पैसे देने की वजाए लीला उर्फ संदीप, राजवीर के साथ मिलकर सभी ने उसके साथ मारपीट की गई। सभी कहना था कि उसके पैसे वापस नहीं होंगे। मारपीट की घटना से आहत होकर मैंने जहर का सेवन कर लिया था।