जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में पुराने विवाद में दो युवकों ने घोंप दिया चाकू : पुराने विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के साधू बाबा की मजार में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां पुराने विवाद को लेकर एक युवक को रोककर दो आरोपियों ने जमकर गालीगलौच कर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अहमद खान 22 वर्ष निवासी अजीज गंज पसियाना गोहलपुर ने बताया कि वह लस्सी पीकर सुब्बाशाह हेाते हुये वापस अपने घर जा रहा था तभी साधू बाबा की मजार के पीछे बुल्ले ,कल्लू पहलवान का बेटा मिला जो पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो बुल्ले ने चाकू से पैर में हमला कर दिया।