जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में निगरानी बदमाश गिरफ्तार : पैदल पेट्रोलिंग में चायना चाकू के साथ दबोचा, 9 अपराध है दर्ज

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने मछली मार्केट से एक निगरानी बदमाश को चैकिंग के दौरान दबोच लिया। आरोपी के ऊपर अनेक धाराओं मेें थाने में अपराध दर्ज हैं। जो बटनदार चायना चाकू लेकर दहशत फैला रहा था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा शहर के सभी थानों में चलाए जा रही पैदल पेट्रोलिंग के चलते हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने चैकिंग करते हुए मछली मार्केे ट से अन्नू उर्फ अनिल रजक पिता ओमप्रकाश रजक 42 वर्ष निवासी मछली मार्केट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास एक बटनदार चायना चाकू बरामद किया गया है।
9 मामले है दर्ज
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाने में पूर्व में 9 अपराध अनेक धाराओं में दर्ज है। जिससे पूछताछ की जा रही है।