हनुमानताल में कारोबारी का 2 लाख का माल गायब : ट्रक में लोड कराया था पुट्ठा , मुजफ्फरनगर जाना था, पहुंच गया बाजार
पुलिस ने ट्रक चालक एवं ट्रांसपोर्ट कम्पनी के खिलाफ किया मामला दर्ज, फरार ट्रक चालक की तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत अमानत में खयानत का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसके दर्ज होने के बाद पुलिस के भी दांतो पसीने आ गए। दरअसल एक फर्म ने ट्रक में करीब दो लाख रुपए का पुट्ठा लोड कर, मुजफ्फर नगर भेजा था। जिसकी एडवांड राशि 18 हजार रूपये भी दिया गया। लेकिन बीच रास्ते ट्रक चालक का मन पलट गया और उसने माल को रास्ते में ही बेंचकर ट्रक वापिस उसके मालिक के यहां खड़ा कर, रफूचक्कर हो गया। मामला दर्ज होते ही जब पुलिस ने ट्रक मालिक से पूछताछ की तो उसने हाथ खड़े कर लिए। वहीं, शातिर ट्रक चालक फरार है। पुलिस अब आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अल्ताफ अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी घाना खमरिया ने लिखित शिकायत की कि रद्दी पेपर के क्रय विक्रय का काम करता है, उसके द्वारा डायमण्ड पेपर वर्क नाम से फ र्म का पंजीयन कराया गया है। उसका रजा चौक पर गोदाम है, जहॉ वह फ ुटकर एकत्रित किये हुये रद्दी पेपर रखता है। उक्त गोदाम में पुराना पु_ा ट्रक क्रमंाक एचआर 58 बी 4442 जिसका चालक धर्मवीर निवासी प्रेमनगर तथा वाहन मालिक आयूब खान उक्त ट्रक उसे न्यू इंडिया टांसपोर्ट कम्पनी जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
नहीं पहुंचा माल
जानकारी अनुसार वाहन पर 9 हजार 30 किलो पुराना पुट्ठा कीमती 1 लाख 89 हजार 630 रूपये का लोड कराया गया, वाहन का भाडा 24 हजार रूपये तय हुआ था। माल लोड कराते समय उसने वाहन चालक को 18 हजार रूपये एडवांस दिया था एवं शेष भाडे की राशि रूपये 6 हजार माल को मुजफ्फ रनगर डीएलएस पेपर मिल पहुंचाने पर प्राप्त होना था। उक्त माल उसके द्वारा डीएलएस पेपर मिल को एस.टी. ट्रेडिंग कम्पनी मुस्तफ ाबाद मुजफ्फ रनगर के माध्यम से भेजा था , जब उसने डी.एल.एस. पेपर मिल एवं एस.टी. ट्रेडिंग कम्पनी से माल पहुंचने के सम्बंध में फोन कर पता किया तो पता चला कि माल नहीं पहुंचा है। उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक द्वारा सांठगांठ कर वाहन मे लोड माल को गायब कर दिया गया, दोनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। शिकायत पर वाहन क्रमंाक एचआर 58 बी 4442 के चालक धर्मवीर एवं न्यू इंडिया ट्रासपोर्ट कम्पनी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।