जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल पुलिस ने 1 लाख के मोबाइल जब्त कर शातिर चोर को दबोचा : भीड़ में चुरा लेता था मोबाइल
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी भीड़ में घुसकर लोगों के मोबाइल चुरा लेता था जो चुराए हुए करीब एक लाख के 10 मोबाइल बेंचने की फिरार में था। मुखबिर की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से 10 चोरी के मोबाइल जब्त किए है।
थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सलमान पिता शौकत को पुलिस ने 10 मोबाइलों के साथ दबोचा है। आरोपी मक्का नगर का निवासी है जो मोबाइल बेंचने की फिरार में था। सूचना पर प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला ने जब जांच की तो पाया कि आरोपी शातिर चोर है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को घर से दबोच लिया है।