हनुमानताल तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम से बदसलूकीः कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल तालाब के पास जमे अतिक्रमण को हटाने जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी पहंुचे तो स्थानीय लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई में निष्पक्षता नहीं दिख रही है। जबकि एसडीएम से लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि नियमानुसार कार्रवाई हो रही है अतिक्रमण की जद मंे आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है। मालूम हो कि कलेक्टर डाॅक्टर इलैया राजा टी ने बीते दिनों हनुमानताल तालाब क्षेत्र का दौरा किया था इस दौरान सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर आज सोमवार को एसडीएम नमः सिवाय अरजरिया और पुलिस अधिकारी पहंुचे तो क्षेत्रीय लोग और कुछ संगठनों के पदाधिकारियों से उनकी बहस हो गई। इस दौरान एसडीएम नमः सिवाय अरजरिया से अभद्र तरीके से कुछ लोगों ने बात की। पुलिस अधिकारी बात करने आए थे लोगों ने उनसे भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
पंड़ित जी आएंगे तब हटेगी भगवान की मूर्ति
बताया जा रहा है कि मंदिर और मजिस्द को हटाने पहंुचे अतिक्रमण दस्ता को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा जब कुछ लोगों ने कहकर अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया जब पंड़ित जी आएंगे और विधि विधान से प्रतिमा को हटाया जाएगा। हालांकि एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने लोगों की बात मानकर मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटा दिया है मूर्तियों को हटाने का काम क्षेत्रीय लोगों पर छोड़ दिया है।
हाथ लगाकर बात नहीं, अच्छे से बात करें
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब एक संगठन के पदाधिकारी ने एसडीएम, पुलिस अधिकारियों से ऊंगली दिखाकर बात करने लगे। पदाधिकारी का कहना था हाथ लगाकर बात न की जाए, शासन उनका है। अच्छे से बात नहीं करेंगे तो यही सड़क पर बैठ जाऊंगा। काफी देर हंगामा होने के बाद मामला शांत हुआ।