देश

हत्या के आरोपी को पकड़ा बस स्टैंड पुलिस ने, एसपी ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली उप.निरी. अंकित मिश्रा द्वारा हत्या का कुख्यात मास्टर मांइड पांच हजार रुपये का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि 24 दिसम्बर को दोपहर 02/30 से 03 /00 बजे के बीच कुठला बस्ती का ओम उर्फ आर्यन व सुमित बर्मन, लकी गुप्ता उर्फ आनंद चाकू मारकर हत्या कर दिये थे । उक्त घटना मास्टर माइंड जिस पर पूर्व से हत्या का अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी अभिषेक निषाद के द्वारा हत्या का षडयंत्र रचकर अपचारी बालको के द्वारा हत्या करने के बाद दोनो लकी गुप्ता को खून से लथपथ घायल अवस्था मे छोड़ अभिषेक निषाद अपनी मोटर साईकल मे बैठा कर वहाँ से भगा ले गया था। अभिषेक बर्मन घटना समय से लगातार फरार था। मामले की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना देने वाले को 5 हचार रुपये का ईनाम घोषित किया था, जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपियों से जप्त मशरूका

होण्डा साईन मोटर साइकिल
गिरफ्तार किये गये आऱोपी-
अभिषेक उर्फ छोटू निषाद पिता लाला उर्फ खुशीराम निषाद उम्र 24 साल निवासी कुठला बस्ती थाना कोतवाली जिला कटनी पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप.निरी. अंकित मिश्रा, उप निरी. रुपेन्द्र राजपूत साईबर सेल प्रभारी सउनि.दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.538 मनोज पटेल, प्र.आर.443 नीरज पाण्डेय, प्र.आर. 330 सुशील पाण्डेय, आर. अजय साकेत साईबर सेल की विशेष भूमिका रही ।

Screenshot 20250120 162906 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu