जबलपुर, यशभारत। नरसिंगपुर के इतवारा बाजार में गोली चलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल रिफर किया गया जहां दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
नगर निरीक्षक अमित विलास दांडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक उर्फ आसु पिता पप्पू थनवार उम्र 25 वर्ष निवासी राजीव वार्ड इतवारा बाजार, राजा पिता राकेश स्थापक निवासी धनारे कॉलोनी एवं पवन पिता भगवानदास बागड़े निवासी राजीव वार्ड इतवारा बाजार नरसिंहपुर आपस में अच्छे दोस्त थे,घटना दिवस की रात्रि को तीनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और पवन ने कट्टे से अभिषेक और राजा पर फायर कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रिफर किया गया, जबलपुर ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पवन गोली मारकर घटना स्थल से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी। पवन ने किन कारणों से आसु एवं राजा पर गोली चलायी, और कट्टा से किस का है यह पुलिस जांच में लगी है।
मेडिकल में हुआ पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार मृतक आसु एवं राजा का पोस्टमार्टम जबलपुर मेडिकल में हुआ, जहां पीएम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया।
आरोपी के अच्छे दोस्त थे मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसु, राजा एवं पवन आपस में बहुत अच्छे मित्र थे। तीनों साथ में घूमते थे, घटना दिवस की रात भी तीनों को साथ देखा था लेकिन न जाने वह कौन से वजह थी जो पवन ने अपने भाई जैसे दोस्तों पर फायर कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इतवारा बाजार क्षेत्र में चली गोली की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी थी।