जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

स्वास्थ्य शिक्षा अब घर-घर : बारिश किस मौसम में रहे सावधान डेंगू मलेरिया फीवर से ऐसे करें बचाव

नरसिंहपुर  | संचालनालय आयुष विभाग म.प्र. शासन के आदेशानुसार एवम कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में शासन की योजना को जनमानस तक पहुचाने हेतु ” *आयूष आपके द्वार*”के अंतर्गत बरसात के मौसम में स्किन पर एलर्जी, डेंगू फीवर, मलेरिया, चिकनगुनिया फ्लू इन्फेक्शन,गैस्ट्रोइंटाइटिस,टाइफाइड, पीलिया, जैसी बीमारी फैल सकती है। जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरतना सिंह चौहान के द्वारा बताया गया, योजना के लिए डॉ दिलीप साहू नोडल अधिकारी हैं |

इनके रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सक, आयुष महिला स्वास्थ कार्यकर्ता, आयुष कमाउंडर, आयुष दवासाज आमजन को स्वास्थ शिक्षा घर घर जाकर प्रदान कर रहे हैं एवम आयुर्वेद, होम्योपैथिक दवाई का वितरण निशुल्क किया जा रहा है।

बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।

मानसून के दौरान सड़कों के आसपास या घरों में जमा पानी में मच्छर पनपने लगते हैं। ये मच्छर डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया की बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं ऐसे में आप इन मच्छरों से बचने की कोशिश करें।

 

पूरी बॉडी को कपड़ों से कवर करें ताकि ये मच्छर आपको नहीं काट सकें।आसपास की जगहों पर नियमित रूप से फॉगिंग करें और अपने घर के पास पानी जमा नही होने दें अगर पानी जमा हो गया है तो उसमें केरोसिन, काला ऑइल आदि डाल दें, नीम का धुआं करेl

 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, कोलाइटिस

की वजह से डिहाइड्रेशन और डायरिया की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में बाहर का खाना खाने से परहेज करें और घर का पौष्टिक भोजन खाएं।

 

मॉनसून में साफ और उबला हुआ पानी पिएं।

पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखें और हाथों को बार-बार वॉश करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button