
दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद किए। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले इन दोनों के पास से लगभग एक दर्जन पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं।