स्वच्छता में नम्बर वन बनने जबलपुर तैयार – कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी
शहर के सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर लेगें हिस्सा

जबलपुर, यशभारत। स्वच्छ भारत अभियान 2022 में जबलपुर को नवम्बर वन बनने जबलपुर तैयार है। आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिस उत्साह के साथ शहर के सैकड़ों स्व सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के लिए जमीन पर काम करने के लिए उत्साह दिखाया उससे लग रहा है कि स्वच्छता अभियान में जबलपुर के सम्मानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी यह ठान लिया है कि इस बार जबलपुर को स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम गौरवान्वित करेगें। आज स्व सहायता समूहों की आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने एक-एक एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर सभी को विस्तारपूर्वक स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 के लिए निर्धारित बिन्दुओं की जानकारियों से अवगत कराया और सभी से आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जमीन पर कार्य करें।
उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी आयोजन करने, संवाद करने, कचरा सेग्रीगेशन के लिए प्रेरित करने, प्रत्येक घरों में चार प्रकार के डस्टबिन रखने, और निगम की कचरा गाड़ी को ही अलग अलग डब्बों में कचरा देने के संबंध में प्रेरित करने के कार्यो में जुट जाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने यह भी प्रतिनिधियों से कहा कि स्वच्छता की राष्ट्रीय टीम के सदस्यों द्वारा फीडबैक लिये जाने पूछे जाने वाले सवालों के साकारात्मक जबाव देने के लिए भी प्रेरित करने आग्रह किया।
कलेक्टर एवं निगमायुक्त से प्राप्त जानकारी के उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं के महिला एवं पुरूष प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ शहर हित में भागीदारी करने तथा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्यो को करने का आश्वासन दिया। सभी प्रतिनिधियों ने यह भी आश्वासन दिया कि स्वच्छता अभियान को जनाभियान का रूप हम सभी के द्वारा दिया जायेगा और सभी ने संकल्प लिया कि जबलपुर को इसबार स्वच्छता प्रतियोगिता में नम्बर वन बनाएॅंगे इसके लिए जो भी हम सबको भागीदारी करनी होगी हम सभी लोग स्वच्छ मन से स्वच्छता के लिए भागीदारी करेगें।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी, और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर वार्डवार एवं संभागवार कार्य कराये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सड़कों की सफाई, नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरा कलेक्शन प्रबंधन हेतु डस्टबिनों का उपयोग, के साथ साथ प्रसाधन केन्द्रों की साफ सफाई एवं उचित रखरखाव की व्यवस्था के अलावा शहर में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य भी कराये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ शहर ब्यटीफिकेशन के लिए उच्च कोटी की पेंटिंग कार्य के अलावा, शहर के सभी उद्यानों को भी सौन्दर्यीकृत कराया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी के साथ निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, शेर सिंह मीना, के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।