जबलपुरमध्य प्रदेश
स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास सुअरो का आतंक: युवती को किया घायल
जबलपुर यश भारत |शहर में आवारा सूअरों का आतंक है जो आते जाते राहगीरों पर हमला कर रहे हैं जिसकी बानगी आज उस वक्त देखने मिली जब एक युवती पर आवारा सूअरों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया|
जानकारी अनुसार आज शाम जब श्वेता अहलूवालिया रोज़ की तरह वॉक कर रही थी तभी जे के अस्पताल वाली सड़क पर लावारिस और जंगली सुअरों के झुंड ने उन पर हमला किया और उसके सीधे पैर में बहुत बड़ा ज़ख्म कर दिया. इस विषय को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत हुई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अमले की कमी कहकर मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं यदि ऐसा ही हाल रहा तो अन्य अनेक घटनाएं घटित हो सकती हैं|