स्ट्रीट लाईट, पेयजल, सड़क, सफाई से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही हुआ निराकरण
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में संभागवार लगाए जा रहे शिविरों से नागरिकों को मिल रही राहत
जबलपुर। नगर निगम के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं, स्ट्रीट लाईट, नल कनेक्शन, सड़क मरम्मत, साफ सफाई से संबंधित योजनाओं के निराकरण के लिए संभागवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत 10 हजार एवं 20 हजार के ऋण प्रकरणों का निराकरण भी प्रमुखता के आधार पर किया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवम निगमायुक्त संदीप जी आर के मार्गदर्शन मेंआयोजित संभाग क्रमांक 03 रामपुर के शिविर में लगभग 150 आवेदक लाभान्वित हुए। शिविरों को सफल बनाने के लिए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सभी संभागीय अधिकारियों को अलग से एक आदेश जारी कर निर्देश दिये हैं।
शिविर के संबंध में निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि आज संभाग क्रमांक 03 रामपुर में शिविर का आयोजन किया गया जहॉं विभिन्न शिकायतें लेकर आये आवेदकों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क आदि संबंधी कार्यों का। मौके पर ही निराकरण कराते हुए हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने संबंधी जानकार दी जाकर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने सभी स्थानीयजनों एवं शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से शिविरों में पहुँचकर लाभ उठाने की अपील की है। शिविरों के आयोजन के लिए निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने अपर आयुक्त परमेश जलोटे को नोडल अधिकारी नियुक्त कर शिविरों पर निगरानी रखने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को संभागीय अधिकारियों के माध्यम से लाभांवित कराने की जिम्मेदारी दी है। आज के शिविर में अपर आयुक्त श्री परमेश जलोटे, कार्यपलन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, नवीन लोनारे, कार्यपलन यंत्री एवम संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त सुश्री मीना पटेल, सुश्री एकता अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।