स्टेशन से मासूम का अपहरण करने के बाद हत्या* *बच्चे को चार बार जमीन में पटकने का फुटेज आया सामने*
*जीआरपी कर रही आरोपी की तलाश
जबलपुर यशभारत। स्टेशन में मां के साथ सो रहे तीन माह के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीआरपी द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जीआरपी ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र सलाखों के पीछे होगा।
इस घटना के संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मासूम के पिता प्रिंस पाण्डेय द्वारा जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज की उसकी पत्नि पिंकी पाण्डेय और मेरा तीन माह का मासूम शिवा पाण्डेय अपनी मां के साथ के साथ रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के पीछे सो रही थी। घटना की रात रात्रि मे 3.30 बजे जब मासूम की मां की नींद खुली तो बच्चा शिवा मां के पास नही था। मासूम की मां ने आसपास काफी तलाश की किंतु जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो वह वह अपने परिजनों के साथ जीआरपी पहुंची और पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जीआरपी ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश करने में लगी हुई थी। साथ ही आरोपी की तलाश में शहर के सी सी टी व्ही फुटेज खंगाले जा रहे थे इसी दौरान कोतवाली थाना जाकर सूचना दी गई कि अज्ञात मासूम का शव पन्नी लाल चौक कमल मेडिकल स्टोर के सामने पडा था जिसके सिर मे बांये तरफ चोट लगी थी खून निकला हुआ था। एवं बोरी के उपर एक पत्थर की पटिया रखी थी। जीआरपी द्वारा मासूम की फोटो से मिलान किया गया जो मिलान होने पर तत्काल परिजनो की सूचित किया गया। इस संबंध में जीआरपी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत होता है कि अज्ञात आरोपी द्वारा मासूम का अपहरण कर जघन्य हत्या की गई है। मामले में जीआरपी द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
*आरोपी ने मासूम को चार बार पटका*
इस संबंध में जीआरपी ने बताया कि जिस जगह पर मासूम का मिला है। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज जब जीआरपी द्वारा खंगाले ले गए तो उसमें आरोपी द्वारा तीन माह की मासूम को बड़ी निर्दयता से जमीन में चार बार पटक कर उसकी निर्मम हत्या करते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी ने शिकंजा आरोपी के गिरेवा तक पहुंच गया जिससे जीआरपी ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र ही गिरफ्त में होगा।