स्टेट जीएसटी की कार्रवाई जारी: लोहा व्यापारियों से चोरी का हो सकता है खुलासा
शाम को रिपोर्ट सौंपेगी टीम
जबलपुर। लोहे की खरीदी-बिक्री और रिटर्नं में अलग जानकारी देने पर स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने शहर में स्टील और हार्डंवेयर आइटम बेचने वाली तीन फार्मो में बुधवार को भी कार्रवाई जारी रखी। सिहोरा में भी एक फर्म की जांच की जा रही है। टीम ने फार्मों के व्यापार से जुड़े रजिस्टर जब्त कर उसकी जांच शुरू की है। स्टॉक का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। इसी आधार पर टैक्स की चोरी की राशि का निर्धारण किया जाएगा।
मालूम हो कि ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को रानीताल चौक के पास राजेश कुमार राय की फर्म सुदामा स्टील, प्रतीक राय की फर्म सुदामा हार्डवेयर स्टोर्स और राहुल राय की दुकान सुदामा पाइप पर दोपहर में एक साथ छापे की कार्रवाई की। उनके घरों में भी अधिकारी पहुंचे। वहां भी दस्तावेज खंगाले गए थे। टीम पहुंची, तो वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया था।
टीम ने तुरंत ही काउंटर पर रखे खरीदी एवं बिक्री से जुड़े रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिए। सिहोरा में मनीष दुबे की फर्म गुरुदेव आयरन पर भी ब्यूरो ने कार्रवाई जारी है। हार्डवेयर और लोहा विक्रेता फार्मो ने जो गड़बड़ी की है, उसे स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर की इंटेलीजेंस ने पकड़ा। बताया जाता है कि रानीताल के फार्मो के संचालक लोहा और हाडज़्वेयर आइटम की खरीदी के लिए जो ई-वे बिल डाउनलोड करते थे, उसमें अनियमितताएं मिली हैं। जानकारी के अनुसार जितना माल खरीदा जाता था, कहीं कम बताया जाता था तो कहीं ज्यादा। जीएसटी रिटनज़् में दी गई जानकारी में भी बड़ा अंतर मिला है। इसलिए अब फमोज़्ं के व्यापार एवं स्टॉक की जांच की जा रही है।
लोहा और हार्डवयर सामग्री विक्रेता फर्मा सुदामा स्टील, सुदामा हार्डवेयर स्टोर्स और सुदामा पाइप की जांच की जा रही है। शुरूआती तौर पर गड़बड़ी मिली है कि यह फर्म जो ई-वे बिल डाउनलोड करती थीं, उसके आधार पर खरीदी और बिक्री में अंतर मिला है। अभी विस्तृत जांच की जा रही है।
– आरके ठाकुर, डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स, प्रभारी एंटी इवेजन ब्यूरो