सतना। स्कॉलर होम कॉलेज सतना पर छात्रों से अवैध शुल्क वसूली और प्रवेश संबंधी धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है।
ASAP छात्र संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
छात्रों के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन ने कई विद्यार्थियों से पूरे एडमिशन शुल्क की वसूली कर ली, लेकिन शैक्षणिक सत्र खत्म होने के करीब पहुंचने पर पता चला कि उनका प्रवेश कॉलेज की सूची में शामिल ही नहीं किया गया। परीक्षा तिथि जानने कॉलेज पहुंचने पर छात्रों को जानकारी मिली कि उनका एडमिशन रजिस्टर में दर्ज नहीं है, जिससे उनका पूरा वर्ष बर्बाद होने की नौबत आ गई।
मामला सामने आने पर ASAP छात्र संगठन की जिला प्रभारी अवनी सिंह बैस मौके पर पहुंचीं। संगठन का आरोप है कि अपनी लापरवाही और गलती छिपाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को डिग्री कोर्स की जगह डिप्लोमा करवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे छात्रों ने सिरे से खारिज कर दिया।
छात्रों का यह भी आरोप है कि जब वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे, तब कॉलेज स्टाफ ने उनके साथ अभद्र और अमर्यादित व्यवहार किया। इसके बाद छात्र सिटी कोतवाली पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन तथा संबंधित स्टाफ पर धोखाधड़ी, अवैध शुल्क वसूली और दुर्व्यवहार के आरोप में तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Back to top button