जबलपुरमध्य प्रदेश

सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाने जिले में विशेष अभियान*

 

(रणनीति तैयार करने कलेक्टर ने अधिकारियों की ली वर्चुअल मीटिंग)

*जबलपुर* कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने जिले में सोमवार 8 नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जायेगा। करीब पांच हफ्ते के इस अभियान में सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों की आज शनिवार की शाम वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने चलाये जाने वाले अभियान की रणनीति पर चर्चा की।
श्री शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के इस अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसमें न केवल सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी बल्कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारी संघों एवं गैर सरकारी संगठनों का सहयोग भी लेना होगा।
कलेक्टर ने मीटिंग में कहा कि दूसरी डोज के वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे कलस्टर बनाकर अधिकारियों को तैनात किया जाये। साथ ही स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी विभागों के मैदानी अमले को हर दिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया जाये। श्री शर्मा ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यू लिस्ट प्रदान करने के निर्देश दिये ताकि वे समय पूरा होने के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों से संपर्क कर सकें और उन्हें इसके लिए प्रेरित कर सकें।
श्री शर्मा ने सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी वर्चुअल मीटिंग में दिये। उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा केन्द्र हम बनायेंगे लोगों के उतने नजदीक हम पहुंचेंगे। कलेक्टर ने शासकीय तथा निजी स्कूलों एवं कॉलेजों के शिक्षकों को भी सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए चलाये जाने वाले विशेष अभियान से जोड़ने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के माध्यम से उनके अभिभावकों को सेकेंड डोज लगाने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने बैठक में सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए होटल एवं रेस्टारेंट मालिकों, मॉल संचालकों एवं दुकानदारों का भी सहयोग लेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टारेंट, चाय-पान की दुकानों, किराना दुकानों, मॉल आदि में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है या नहीं। श्री शर्मा ने शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों, धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों को भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का आग्रह करने बल्क में एसएमएस भेजे जाने की बात कही। वर्चुअल मीटिंग में ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए ग्राम पंचायत स्तर की बजाय ग्राम स्तर तक जाकर वैक्सीन लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में हॉट बाजार और मेला वाले स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाने के विशेष अभियान में हमारा लक्ष्य हर सप्ताह कम से कम दो से सवा दो लाख डोज लगाने का होना चाहिए। कोशिश यह होनी चाहिए की हम शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 31 दिसम्बर के पहले शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लें। उन्होंने पंचायतों के संभावित चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में भी उन इलाकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जहां सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन की गति अपेक्षाकृत कम है।
श्री शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से उनका और उनके परिवार के सदस्यों का सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश भी बैठक में दिये। वर्चुअल मीटिंग में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, सभी एसडीएम, सभी बीएमओ तथा जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अधिकारी जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button