सोने में गिरावट पर लगा ब्रेक, 263 रुपये चढ़कर अब इतनी हो गई है कीमत
नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक रुख के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को सोना (Gold Price) 263 रुपये की तेजी के साथ 52,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,209 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत (Silver Price) भी 500 रुपये की तेजी के साथ 67,707 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,207 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,952 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘उच्च मुद्रास्फीति के कारण वैश्विक वृद्धि को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती रही।’
वायदा बाजार में सोने में तेजी
हाजिर बाजार में मांग में तेजी के साथ सटोरियों की ओर से सौदा बढ़ाए जाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 187 रुपये बढ़कर 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने का भाव 187 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 16,167 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.38 प्रतिशत बढ़कर 1,955.60 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गया।
वायदा बाजार में चांदी टूटी
कमजोर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदा घटाए जाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 135 रुपये लुढ़क कर 66,990 रुपये किलो पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 135 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत घटकर 66,990 रुपये किलो पर आ गई। इसमें 7,351 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस रहा।